उच्च न्यायलय इलाहाबाद के अधिवक्ता अलक्षेन्द्र प्रताप सिंह पर भी फर्जी मुकदमा लिख दिया जबकि उस समय अधिवक्ता न्यायालय में था
जौनपुर (अमर स्तम्भ )। मिठाई लाल की आवादी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा है जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में मिठाई लाल बनाम मंगरू वाद संख्या 1456/2018 विचाराधीन है। फिर भी थाना मुंगरा बादशाह पुलिस के सहयोग से दबंग जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं जिसकी वजह से पीड़ित के दरवाजे पर काफी पानी लग चुका है, जिसकी वजह से पीड़ित का परिवार और जानवर पानी में रहने के लिए मजबूर हैं। तमाम शिकायत के बावजूद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अलक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने जब पीड़ित के विषय में मुंगरा थाने में फ़ोन पर बात की तो पुलिस ने उन पर भी 27/09/2019 को फर्जी FIR 147,323,504,506,452,427 IPC मे मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि उस दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजे तक तथा शाम 6 बजकर 30 मिनट से लगभग 8 बजे ऑर्डर के लिए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में थे।