नशा मुक्त युवा भारत अभियान की सफलता के लिए सभी संगठन एकजुट हो: ज्योति बाबा कानपुर(अमर स्तम्भ)। देश में स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए नशा मुक्त युवा भारत अभियान के लिए सभी संगठन एकजुट हो ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योत इंडिया के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के सहयोग से प्लास्टिक मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत अंबेडकर प्रतिमा माल रोड कानपुर में जागरूकता प्रदर्शन के दौरान अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने आगे कहा कि जिस प्रकार समयानुसार राजनीतिक संगठन सत्ता में बने रहने के लिए बेमेल गठजोड़ तक कर लेते हैं उसी प्रकार समाज के वंचित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए सभी सम विचार धारा के संगठनों को एक होना ही होगा ,वरना समय के साथ वह ताड़ना के अधिकारी बनेंगे । इस अवसर पर नशा मुक्त युवा भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पास्टर सत्येंद्र श्रीवास्तव व जेएस चौहान के नेतृत्व में एक्शन ग्रुप तैयार किया गया है , क्रांतिकारी साथी उमेश शुक्ला व ओम द्विवेदी ने इस मौके पर जोर देकर कहा कि प्लास्टिक को मिटाना व नशे के रोग से बच्चों को बचा कर ही गांधी के जीवन मूल्यों को हम धारण कर सकते हैं । सुरेश राजहंस राष्ट्रीय कवि ने कहा कि देश की तरक्की का मानदंड उसके स्वस्थ युवा होते हैं यदि युवा नशे के रोग में हो तो मां भारती की रक्षा कैसे होगी ।सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ने कहा कि देश में काम करने वाले वर्ग जैसे किसान, मजदूर व व्यापारी में नशे के रोग के चलते आने वाले समय में श्रम शक्ति की बड़ी कमी हो जाएगी , तब भय ,भूख व बेरोजगारी से भारत में चहुओर अशांति छा जाएगी और महिला हिंसा, शोषण व अत्याचार को हम चाह कर भी नहीं रोक पाएंगे। इस मौके पर सभी ने राजस्थान सरकार को गुटखा, पान मसाला ,तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने के लिए हृदय से बधाई दी और योगी जी से राजस्थान सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी तंबाकू, गुटखा, पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मांग की ।अंत में सभी को प्लास्टिक मिटाने व नशा मुक्ति युवा भारत बनाने की महाशपथ ज्योति बाबा ने दिलाई ।
भाग लेने वाले प्रमुख सर्व श्री रोहित साहू, डॉक्टर गया प्रसाद शर्मा ,विकास गौड़ एडवोकेट ,अजय वर्मा, मानव सेवा आश्रम, संदीप बाजपेई संदीप अगरबत्ती, निखिल पांडे रवि शुक्ला ,अजीत खोटे, दिलीप कुमार सोनी,भाई किशोर इत्यादि थे।
जेएस चौहान
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर/
संयोजक अभियान