औरैया(अमर स्तम्भ)। विकास श्रीवास्तव आईरा उपाध्यक्ष व अखिलेश त्रिवेदी जिला अध्यक्ष आईरा ने कहा हमारा संगठन आंल इन्डियन रिपोर्ट्स ऐसोसिएशन (आईरा) भारतीय लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारा उद्धेश्य पत्रकारों के उत्पीडन के खिलाफ हर सम्भव स्तर पर आवाज उठाना और जरूरतमन्द पत्रकारों की समुचित सहायता की व्यवस्था करना है। इसी कडी में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कानपुर के रायपुरवा इलाके में बीती 29 अक्टूबर 2019 को पत्रकार विजय कुमार गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। उत्तर प्रदेश में इससे पूर्व भी कई पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। हमारी संस्था का प्रयास है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस संदर्भ में आपसे हमारी मांगे इस प्रकार हैं।
1.इस प्रकरण में हमारा आपसे अनुरोध है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाये जाने एवं समस्त दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने आदेश जारी करें।
2.कृपया यथाशीघ्र पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े क़ानून बनाने की व्यवस्था करवायें जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके और लोकतन्त्र मजबूत हो सके।
3.ध्यान देने योग्य है कि मुश्किल माहौल में काम करने वाले हम पत्रकारों को न सिर्फ समुचित संरक्षण की जरूरत है, बल्कि हमारे साथ होने वाले किसी अपराध या हादसे की स्थिति में हमारे परिवार वालों की देखरेख के लिए एक नीति तय की जानी चाहिये जिससे हम निर्भय हो कर काम कर सकें ।
4.कृपया मृतक पत्रकार के परिजनों को रू 20,00,000 (रूपया बीस लाख) मुआवजे के रूप में प्रदान किया जाये।
5.मृतक पत्रकार विजय कुमार गुप्ता के परिजनों की समुचित सुरक्षा की व्यवस्था करवाई जाये एवं परिजनों में से किसी एक योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाये जिससे उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उनके परिजनों को जीवनयापन हेतु किसी के समक्ष हाथ न फैलाना पडे।