सम्मान पाकर खिल उठे सफाईकर्मियों के चेहरे

कानपुर(अमर स्तम्भ)। कहने को तो कानपुर नगर में सैकड़ों पार्षद है, लेकिन कानपुर में कुछ ऐसे भी पार्षद है जो समाज के गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं, कानपुर के वार्ड 29 ओमपुरवा के पार्षद शरद मिश्रा की उन्होंने क्षेत्र में सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह कर उनके चेहरे पर खुशी ला दिया, ओमपुरवा में सफाईकर्मियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर प्रमिला पाण्डेय के पुत्र अमित पाण्डेय ने शिरकत किया। निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 सफाई कर्मचारी के पैर धोकर सम्मान कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है, किसी भी प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता के बाद से ऐसा सोचा तक नही था, वह काम कर रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर कश्मीर को भारत का एक अंग बना दिया है। छोटे छोटे काम करके पूरे देश में ईमानदारी व भष्टाचार मुक्त भारत बनाने की शुरुआत हो चुकी है। हमें अपने देश से भष्टाचार समाप्त करने के लिए नवयुवकों को आगे बढ़ कर काम करने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि मेयर प्रमिला पाण्डेय के पुत्र अमित पाण्डेय ने कहा कि समाज में  सफाईकर्मियों का सम्मान करके एक अच्छी सोच का परिचय दिया है। इस तरह के कार्य करने से व्यक्ति तेजी से सफलता की ऊंचाई पर पहुंचता है। पार्षद शरद मिश्रा ने कहा कि सफाई कर्मचारी भी एक इंसान होते हैं। हमें छोटी सोच नही रखनी चाहिए, हमे अपने कर्मचारियों का सम्मान ह्दय को अपार खुशी मिली है। सफाई कर्मचारी क्षेत्र की सफाई कर हमारा सम्मान बढ़ाने का काम करते हैं। हमने जीवन में हमेशा गरीबों की मदद करने की सोच रखते हैं।
अन्य वक्ताओं चिता सिंह चंदेल, डा आभा द्विवेदी, मलखान सिंह, निवर्तमान पार्षद प्रमोद मिश्रा, डब्बू शुक्ला ने कहा कि पार्षद शरद मिश्रा ने कानपुर नगर में एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करना चाहिए। क्षेत्र में सफाई करने वाले व्यक्ति का आम जनता को भी सम्मान से बातचीत करनी चाहिए। जब हम सफाई कर्मचारी को सम्मान देगे तो वह पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी के साथ क्षेत्र की सफाई करेंगे। जब क्षेत्र साफ होगा तो बीमारी नही फैलती है। इस सम्मान समारोह सफाई कर्मचारी राजेश, राकेश, महेश, गीता, सुनीता, सीतादेवी व अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से हर मोहन सिंह चंदेल, दिलीप कुमार मिश्रा, डब्बू शुक्ला, महेन्द्र प्रताप, बाबूलाल आदि लोग मौजूद रहे।