सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक की परिभाषा बताए

कानपुर। आज एक्सप्रेस रोड पर कानपुर प्लास्टिक एसो की बैठक अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध के बारे में चर्चा हुई प्लास्टिक व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक की परिभाषा बताई जाय और बताया जाय क्या बन्द है क्या चालू है सरकार यह बताए सिंगल यूज प्लास्टिक किसे मानती है क्या सिंगल यूज प्लास्टिक पालीथिन को मानते है ? पोलिस्टर पाउच में पैक समान कुरकुरे अंकल चिप्स बिस्किट दूध पानी की बोतल कोल्डड्रिंक की बोतले आदि अन्य वस्तुए जो प्लास्टिक की सिंगल यूज में आती है सरकार की इस पर क्या राय है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संघठन महामन्त्री के कहा यदि किसी व्यापारी का नाहक उत्पीड़न बरदास्त नही किया जाएगा 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा महामन्त्री निखिल गुप्ता ने कहा यदि अधिकारी प्लास्टिक प्रतिबन्ध के मुद्दे पर बाजारों में आते है उनसे सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना मांगी जायगी 
कानपुर प्लास्टिक एसो के मंत्री भरत केसरवानी ने बताया केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा पैकिंग मैटीरियल पर छूट की गई है उन पर किसी तरह की कार्यवाही न की जाय कानपुर प्लास्टिक एसो के वरिष्ठ मंत्री टिम्मी शर्मा ने बताया वर्ष 2018 में जारी की गई सूची के अलावा किसी भी वस्तु पर कार्यवाही करता है तो इसका विरोध किया जायेगा
कानपुर प्लास्टिक एसो के अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा ने 10 सदस्यों की टास्क फोर्स बनाई गई कानपुर में जहाँ पर भी किसी प्लास्टिक व्यापारी का नाहक उत्पीड़न होगा तो टास्क फोर्स की टीम उसका विरोध किया जायेगा 10 सदस्यों म
*1 इखलाक मिर्ज़ा*
*2 विष्णु डालमिया*
*3 रोशन गुप्ता*
*4 परमानन्द राठौर*
*5 टिम्मी शर्मा*
*6 निखिल गुप्ता*
*7 भरत केसरवानी*
*8 अनुराग साहू* 
*9 मो इमरान*
*10 प्रेम गुप्ता*