कानपुर। माता श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर में प्रत्येक नवरात्रि की भांति इस वर्ष भी भक्तों के बीच खजाना वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मंदिर में माता वैभव लक्ष्मी के खजाना वितरण का कार्यक्रम बीते 20 सालों से चल रहा है , हर वर्ष की तरह इस बार भी दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्तों ने आकर आकर माता के दर्शन किए और माता के आशीर्वाद स्वरुप खजाना भी प्राप्त किया। भक्तों को खजाना वितरण कर रहे मंदिर महेंद्र कपूर ने बताया कि माता के खजाने की विशेषता यह है कि उनका घर धन-धान्य से खजाना मिलने के बाद दिन दूनी रात चौगुनी समृद्धि करता है और इसी आस्था और विश्वास के चलते माता के दरबार में हर साल नवरात्रि में भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बीते कई सालों से नवरात्रि के शुक्रवार को यह खजाना वितरण आयोजित किया जाता है। उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सों से लोग मां का खजाना प्राप्त करने के लिए आते हैं। खजाना वितरण कार्यक्रम में महंत अनूप कपूर के साथ मनोज श्रीवास्तव, चंचल कपूर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
वैभव लक्ष्मी मंदिर में हुआ खजाना वितरण