कानपुर(अमर स्तम्भ)। आगामी विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक परेड कानपुर द्वारा एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आई में कानपुर शाखा के प्रेसिडेंट व सचिव ने प्रदान की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ रीता मित्तल ने बताया कि इस शिविर में नेत्र के सभी रोगों का परीक्षण एवं परामर्श निशुल्क किया जाएगा मधुमेह के रोगियों की जांच मधुमेह के रोगियों में नेत्र परीक्षण की अत्यंत आवश्यक हो जाता है, क्योंकि मधुमेह का असर आंख के पर्दे में गंभीर असर डालता है जिससे कि मरीज नेत्र हीनता का शिकार होता है। डॉ गौरव दुबे ने कहा कि आंख में समलबाई एक गंभीर रोग है जिससे मरीज कभी बिना किसी कारण के बिना भी दृष्टि हीनता का शिकार हो जाता है, इसमें खोई हुई दृष्टि को वापस नहीं लाया जा सकता। इस शिविर में समलबाई की जांच एवं परामर्श निशुल्क किया जाएगा। साथ ही बताया कि मोतियाबिंद के रोगियों के उपचार ऑपरेशन भी निशुल्क किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में कानपुर की अध्यक्षता डॉ रीता मित्तल, डॉ गौरव दुबे, डॉ वी सी रस्तोगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
विश्व दृष्टि दिवस पर होगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित