युवा भाजपा नेता कर्मवीर सिंह ने रखी गुरुकुल वेद विद्यालय की आधारशिला

महंत श्री रामदास गुरुकुल वेद विद्यालय हरि दर्शन धाम दुबहा महू में छात्रों को मिलेगी वेदशिक्षा
 
औरैया। दुबहा (महू) स्थित हरिदर्शन धाम में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत युवा भाजपा नेता व समाजसेवी कर्मवीर सिंह ने  महंत श्री रामदास गुरुकुल वेद विद्यालय का भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। हरिदर्शन धाम दुबहा महू के महाराज उमाकांत दास जी महाराज की उपस्थिति में वेदमंत्रोच्चार के बीच युवा भाजपा नेता, समाजसेवी व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के सुपुत्र कर्मवीर सिंह ने भूमि पूजन कर वेद विद्यालय की आधार शिला रखी,इस मौके पर कर्मवीर सिंह ने कहा कि हरि दर्शन धाम दुबहा महू स्थित महंत श्री रामदास गुरुकुल वेद विद्यालय छात्रों को नैतिक व आध्यत्मिक शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाएगा,जिससे छात्र भारत माता का पुनर्निर्माण करेंगे,इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राजीव शुक्ला, प्रदीप तिवारी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला,भाजपा नेता विमल दुवे, व्यवस्थापक उदयभान सिंह, मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल सचिव आशीष गुप्ता,एडवोकेट रज्जन तिवारी,दीपक तिवारी आदि तमाम संभ्रांतजन व ग्रामीण उपस्थित थे।



फ़ोटो:आधार शिला रखते मुख्य अतिथि