युवा पत्रकार शौरभ शुक्ला का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

कानपुर(अमर स्तम्भ)। जन्म दिन के शुभ अवसर पर चौबेपुर क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर दिखी युवाओ ने केक कटवाकर व फूल मालाओं से मनाया जन्मदिन युवा साथियो ने दीर्घ आयु की कामना की 29 अक्टूबर को सुबह से उत्साहित युवाओ ने जमकर शुभकामनाओ सहित बधाईया देना शुरू किया,वही युवाओ ने चौबेपुर क्षेत्र के रौतापुर गाँव मे जन्म दिन के शुभ अवसर  पर पहुँच कर अनिल ठाकुर युवा समाज सेवी व पत्रकार पहुँचे अपनी टीम को लेकर और जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाओ सहित बधाईया दी, जन्म दिन के शुभ अवसर पर शामिल हुये सैकड़ो युवा साथी जिनमे मुख्यरूप से युवा नेता कार्तिकेय शुक्ला हरिओम पांडेय आशु यादव सूरज कटियार आकाश गुप्ता हाशिम अहमद रितिक प्रखर अवस्थी शिवम कटियार, आलोक, आशीष त्रिपाठी,आदि युवा कमेटी के साथी जन्म दिन मे पहुँचे।