बेला(अमर स्तम्भ)। कस्बे के अंतर्गत ग्राम भदौरा में शिव मंदिर में युवाओं ने ग्रह शांति के लिए अखण्ड पाठ व् हवन का आयोजन किया युवाओं ने मिलकर के शिव प्रांगण में आस्था को ध्यान में रखते हुए धार्मिक कार्य होते रहे। युवाओं ने बताया है कि भगवान शिव का मंदिर बहुत ही पुराना है लोंगो की आस्था इस मंदिर से बहुत जुड़ी हुई है युवाओं ने बताया कि भगवान शिव के मंदिर में जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ जो भी मांगता है उसे भगवान शिव जरूर देते है। युवा भक्त शामिल रहे रमन सिसोदिया,रजत सिसोदिया,रामलखन सिसोदिया,गोविन्द सिसोदियाविकाश राजावत,सचिन सिसोदिया,छोटू पण्डित जी,आशीष तिवारी,अनुराग ठाकुर आदि।
युवाओं ने ग्रह शान्ति के लिए अखण्ड पाठ व हवन का आयोजन किया