विधायक ने गाँव गाँव जा कर सरकार की योजनाओँ की दी जानकारी व सुनी समस्याएं
कानपुर। विधायक अभिजीत सिंह साँगा ने गाँव गाँव जा कर ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इसी क्रम में आज बिठूर विधायक अभिजीत सिंह साँगा ने भीतरगांव मंडल के साड़, दौलतपुर, अमौर और भीतरगांव में जा कर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की मुफ्त में गैस कनेक्शन देने वाली उज्ज्वल योजना,हर घर बिजली देने के लिए सौभाग्य योजना,हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना,और मुफ्त इलाज के लिए जन आयुष्मान भारत योजना,और किसानों के लिए किसान सम्मान योजना से अवगत कराया। विधायक ने ग्रामीणों से समस्याएं भी पूछी जिनका विधायक साँगा ने जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वाशन दिया। साड़ गांव में चौपाल के दौरान किसानों ने डिफेंस कारिडोर के लिए हो रही भूमि अधिग्रहण के विषय में विधायक जी से बात की किसानों बताया कि अभी कारीडोर का कार्य शुरू नहीं हुआ है इसलिए हम किसानों को गेहूं की फसल बोने के लिए विधायक से फरियाद की सांगा ने तुरन्त डीएम साहब से बात कर किसानों को आश्वासन दिया, अमौर गाँव मे ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि अभी भी गाँव के कुछ भाग मे विद्युतीकरण होना बाकी है और कुछ शौचालयों का निर्माण होना बाकी है विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से से बात की और जल्द से जल्द गाँव मे सम्पूर्ण विद्युतीकरण कराने को कहा और अमौर प्रधान से कहा कि सिकेट्री से मिलकर शौचालयों का निर्माण कार्य तुरन्त शुरू कराये और दौलतपुर गांव में भी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने जनता की जनसमस्याओं को सुना और इण्टरलाकिंग का उदघाटन किया, इस अवशर पर पवन सिंह चंदेल, महामंत्री पवन प्रताप सिंह कछवाह, रामबली भदौरिया,राजू सिंह हाड़ा,लाला सिंह, गोपाल पाण्डेय, दीपेन्द्र कुशवाह,समरजीत सिंह प्रधान कसिगंवा, मकरंद सिंह परिहार कुरथा,अनिल तिवारी गजेन्द्र सिंह कछवाह आदि लोग उपस्थित रहे।