कानपुर नगर। समूचे विश्व में पीने वाले पानी का भयंकर संकट दिखाई दे रहा है, जल की एक-एक बूंद मूल्यवान है। जल संरक्षण के लिए विश्व के सभी देशों में जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं।यह बातें लायंस क्लब ऑफ कानपुर गेंजेज़ द्वारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही गई। पत्रकारों से वार्ता करते हुए लायंस क्लब ऑफ कानपुर गेंजेज़ की अध्यक्षा लायन कमलेश शर्मा ने कही। वार्ता के दौरान सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हम जिस वातावरण में सांस ले रहे हैं, उसमें इतना प्रदूषण है कि दम घुटता है। इसका कारण सभी जानते हैं निजी स्वार्थ के लिए लोग पेड़ों को काट काट कर धरती को कंक्रीट का जंगल बनाये रखे हैं। जीवन शक्ति हमें पेड़ों से मिलती थी और वह कमजोर हो गई है। इन समस्याओं को लेकर चेन्नई लायंस की ओर से जन जागरण अभियान के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया है, जिसका स्वागत कानपुर में लायंस क्लब आफ कानपुर गेंजेज़ के सदस्य 13 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में करेगे। साथ ही बताया कि भारत के साथ-साथ नेपाल और भूटान में भी जागरूकता कार्यक्रम यह साइकिल रैली करेगी। जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए एक सभा का भी आयोजन किया गया। साथ ही बताया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर मंडल के कमिश्नर डॉक्टर सुधीर एम बोवड़े मुख्य अतिथि होंगे व आईजी रेंज मोहित अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। साइकिल रैली कानपुर से लखनऊ, अयोध्या होते हुए गुवाहाटी तक जाएगी। रैली में मुख्य रूप से लायन मेजर जनरल वीके मोहन, डॉक्टर श्याम बाबू डीजीपी रेलवे, डॉक्टर एंड फार्मर, बालाजी प्रसाद इंजीनियर, स्वामीनाथन इंजीनियर पिलानी, विनय बाबू बैंकर कोटक महिंद्रा बैंक, भास्कर गोविंदराजन आदि हिस्सा ले रहे हैं। रैली के साथ लायन अमित शाह जूनागढ़, लॉयन राजलक्ष्मी चेन्नई भी साथ-साथ चल रहे हैं। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष कमलेश शर्मा सचिव सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष सविता श्रीवास्तव सुभाष खन्ना, स्वागत अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया, अनिल जैन, श्री गोपाल तुलस्यान प्रमुख रूप से मौजूद थे।