औरैया जनपद के विभिन्न थानों से गिरफ्तार अभियुक्त जेल भेजे गए
■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चला अभियान

   


 फोटो 1-जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति

 


2-अयाना थाने में गिरफ्तार दस हजार का इनामी


 


औरैया(अमर स्तम्भ)। जनपद की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत विभिन्न थानों से अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अयाना गयाप्रसाद वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर दस हजार के इनामी अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ पन्ना पुत्र मोतीलाल निवासी बंधा पुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,वह अपहरण,दुष्कर्म व पास्को एक्ट में न्यायालय द्वारा वांछित होने के वाबजूद फरार था,इसलिए उस पर दस हज़ार रूपये का इनाम घोषित था, इस क्रम में अछल्दा थाने के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र ने बकरी चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य नीलू पुत्र संतोष सिंह निवासी नगला उम्मेद को पडारा तिराहा पर चोरी की गई दो बकरी सहित गिरफ्तार किया, उधर बिधूना थाना पुलिस के उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह पाल ने हमराही आरक्षी पूजा के साथ छापा मार कर अम्बेडकर नगर बिधूना निवासी धारा 363,366,376 व पास्को एक्ट में वांछित शमां पत्नी लालजीत को गिफ्तार किया, इसी तरह बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने विद्युत अधिनियम के तहत वांछित चल रहे नीमहार निवासी महेंद्र पाल पुत्र राजबहादुर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।