■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति की अगुआई में पुलिस लाइन सहित सभी थानों में पुलिस जवानों ने शहीद साथियों को दी सशस्त्र सलामी
■ सभ्रांतजनों को झंडा बैज लगाकर सम्मानित किया गया
औरैया(अमर स्तम्भ)। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर औरैया जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी सलामी देकर उनकी सेवाओं की सराहना की की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा बहादुरी, सेवा और समर्पण के लिए 23 नवंबर ,1952 को पुलिस कलर व झंडा प्रदान किया गया था| इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को उनकी सेवा, शौर्य शहादत के लिए नमन करते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति द्वारा पुलिस लाइन्स औरैया में झण्डारोहण किया गया,इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति की अगुआई में पुलिस कर्मियों ने शहीद साथियों को सशस्त्र सलामी दी,इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस के झंडे का प्रतीक चिन्ह (स्टिकर )लगाया और शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा भेजे गए विशेष संदेश के हवाले से बताया कि 23 नवम्बर 1952 को पुलिस लाइन लखनऊ में आयोजित वार्षिक परेड के अवसर पर भारत सरकार के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पुलिस उपाधीक्षक एस एन तनखा को उप्र पुलिस व प्रांतीय पुलिस (पीएसी) का ध्वज प्रदान किया था,वह ध्वज चार फीट लम्बा व तीन फीट चौड़ा था,जिसमें दो रंग ऊपर लाल,नीचे नीला था जिसके मध्य में उप्र पुलिस का प्रतीक चिन्ह था,पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें शहीद व कार्यरत कर्मचारियों पर गर्व है,उन्होंने पुलिस कर्मियों का आवाहन किया कि वे ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें ताकि आने वाली पीढी व समाज उनकी सराहनीय याद करे,इस मौके पर जनपद के सभी थानों में कार्यक्रम आयोजित किये गए,वहीं बेला थाने में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने स्टाफ सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों राजेन्द्र बाबू मिश्रा, रामप्रकाश शुक्ला,राजेश चौहान,जी.एस. सिंह आदि को पुलिस झंडा (बैज)लगाकर सम्मानित किया।
1/2-पुलिस लाइन में शहीद जवानों को सलामी देतीं पुलिस अधीक्षक व पुलिस जवान
3-संभ्रांतजनों को सम्मानित करते बेला थानाध्यक्ष