■ जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने "रन फार यूनिटी दौड़ को दिखाई हरी झंडी
■ लौह पुरुष की याद में लौह बनकर दौड़े बच्चे,बूढ़े,नौजवान
औरैया(अमर स्तंभ)। औरैया जनपद में धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई,इस अवसर पर पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी दौड़ आयोजित की गई। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित "रन फार यूनिटी" का संयुक्त रूप से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया,रन फार यूनिटी में सभी बच्चों,युवाओं,बूढ़े, नौजवानों के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दौड़ लगकर सबमें जोश भरा, इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री सुनीति द्वारा पुलिस कार्यालय पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में तैनात समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
फ़ोटो 1-रन फ़ॉर यूनिटी में झंडी दिखाकर प्रतिभागियों संग दौड़ लगाते डीएम-एसपी
2-पुलिस कार्यालय में कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलातीं एसपी