औरैया में सड़क दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया

■ परिवहन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
   
औरैया(अमर स्तम्भ)। परिवहन विभाग औरैया ने मार्ग दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कार्यक्रम आयोजित कर जेसीज चौराहे से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस अवसर पर कैंडल मार्च निकालकर दुर्घटना में मृतक लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस मौके पर यातायात नियमों की पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई, एआर टीओ धनबीर यादव ने बताया कि दिनांक 18 नवंबर से 24 नवंबर के बीच तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा जिसके तहत सातों दिन अलग-अलग स्थानों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किये जायेंगे,केंडल मार्च व  श्रद्धांजलि समारोह में एआरटीओ  धनबीर यादव, सीओ सिटी  सुरेंद्र सिंह, टीएसआई  विनीत के अलावा बस/ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्यों एवं कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि समारोह में अपना योगदान दिया।