औरैया(अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 30 नवंबर को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पार्टी ने जनसेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया।शहर के जालौन चौराहा स्थित होटल श्री साईं पैलेस में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने पार्टी की सक्रिय सदस्यता ली।सक्रिय सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगो संजय शुक्ल प्रधान बेहलुपुर,भानु प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष क्रय विक्रय समित बसंत गहोई,सतेंद्र कुमार सिंह,रामकुमार गुप्ता,मनीष चौर
सिया ,इंस्पेक्टर खानआदि रहे।कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष नितेन्द्र सिंह गौरव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही जनता के आदमी है,वे जननायक है,अतः जनसत्ता दल लोकतांत्रिक आम जनमानस की पार्टी है।ये कोई राजनीत के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए बनाई हुई पार्टी है। हमारी पार्टी के एक वर्ष का कार्यकाल उत्साहित करने वाला है,बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे है। पार्टी जनता की समस्याओं को लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है।आज इसी उपलक्ष्य में हमनें प्रदेश और जनपद की प्रमुख समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन राज्यपाल को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौपा है।जनता की समस्याओं के लिए हम हर संघर्ष के लिए तैयार है।हम और हमारी पार्टी जनता की छोटी छोटी और मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करेगी।इस मौके पर राजवीर सिंह ,विनय पुरवार,बंटी सेंगर,माधवेन्द्र प्रताप सिंह,अनुज पांडेय,योगेश चौहान,श्री मती सफलता सिंह,कपिल चौहान, रामकुमार गुप्ता,विवेक चौहान,हरेंद्र तोमर,बसंत गहोई,शोभित तोमर,कुलदीप पुंढीर,विमल सेंगर,अभिषेक पांडेय,रजनीश प्रताप सिंह,जितेंद्र सिंह सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे।
औरैया में स्थित होटल श्री साईं पैलेस में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) में बड़ी संख्या में लोगो ने पार्टी की सक्रिय सदस्यता ली