औरैया पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़ कर 66 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की

■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में सदर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता


औरैया(अमर स्तम्भ)। "मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है" यह कथन औरैया जनपद की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए  एक कन्टेनर से करीब 66 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद करके साबित किया। औरैया पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 1308 पेटी अंग्रेजी शराब  बरामद कर 2 बड़े अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, इसके पूर्व भी औरैया  पुलिस ने करीब 50 लाख से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब पकड़ी थी,इस बार पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में पुलिस ने और बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया, कोतवाली औरैया में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक  क म ले श दी क्षित  व सी ओ सि टी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि मुखबिर ने बताया कि हाइवे स्थित सर्विस रोड पर इटावा की ओर से आ रहे ट्रक में लोड लगभग 66 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब लाई जा रही है,इस पर उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ने हमराही पुलिस बल के साथ हाईवे पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी,तभी एक संदिग्ध कंटेनर तेजी से गुजरा जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कंटेनर अत्यंत तीव्र गति से भगा दिया, इस पर पुलिस ने पीछा करके भागते कंटेनर को पकड़ लिया, और उसकी सघन तलाशी ली तो उसमें भूसे के बीच 1308 पेटियों में बन्द हरियाणा निर्मित करीब 66लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला,अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत कुछ दिनो से विभिन्न माध्यमों से नि सूचना प्राप्त हो रही थी कि उ.प्र. दिल्ली हरियाणा, पंजाब एवं गुजरात प्रदेशो के कुछ व्यक्तियों का ऐसा संगठित गिरोह  अवैध रुप से अंग्रेजी शराब को क्रय करके भारी मात्रा में उन प्रदेशों को सप्लाई कर रहे है जिन प्रदेशो में शराब का निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय करना पूर्णरुप से प्रतिबन्धित है। गिरोह के सदस्यों द्वारा इटावा,औरैया व कानपुर देहात के नेशनल हाइवे का प्रयोग आगमन हेतु करते है इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री कमलेश दीक्षित के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की गठित टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं की धरपकड़ किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। जिसके क्रम में सूचना संकलित की गई तो मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस के अभियान विगत रात्रि कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे के किनारे सर्विस रोड से कन्टेनर नम्बर HR55P7929 के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लगभग 66 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने करने में सफलता प्राप्त की व दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई,उन्होंने बताया मुखबिर ने बताया था, कि भूसे की आड़ में पंजाब निर्मित अवैध शराब बिक्री हेतु लाई जा रही है यह ट्रक थोड़ी ही देर में इसी हाइवे के रास्ते इटावा से औरैया पहुचने वाला है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर उ.नि. सुधीर मय हमराही व चीता मोबाइल को जरिये मोबाइल सूचना देकर मकसद बताकर बुलाया गया। पुलिस टीम द्वारा जनेतपुर मोड़ के पास मुखबिर द्वारा बताये गये कन्टेनर का इन्तजार करने लगे थोडी देर बाद एक कंटेनर तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया मुखबिर ने बताया यही कन्टेनर है जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया ट्रक की रफ्तार और बढ़ गई पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा करके जीप को आगे निकालकर ग्राम भाउपुर पुल से ठीक पहले ट्रक को रुकने का संकेत दिया व आवाज लगाई किन्तु ट्रक चालक ने ट्रक रोकने के बजाय मौका पाकर भाउपुर पुल के नीचे जाने वाले हाइवे स्थित कट में से अपने ट्रक को सर्विस रोड पर उतार दिया चूकि आगे ट्रक का रास्ता बाधित होने के कारण ट्रक वहीं रुक गया तभी पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को घेरकर 02 व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछातांछ करने पर दोनो व्यक्तियों ने बताया की इसमे जानवरो का भूसा भरा हुआ है शक होने पर पुलिस द्वारा कन्टेनर का गेट खोलकर तलाशी गई तो देखा गया तो भिन्न-भिन्न मार्का की प्लास्टिक की बोरियां जिनमें धान व गेहूं की गठरी व भुसा भरा हुआ है एक पर्त लगी हुआ है बोरियों को हटाकर देखा गया तो छिपी गत्ते की पेटिया रखी है जिनको खोलकर देखा गया तो विभिन्न ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए कन्टेनर को कब्जे में लिया गया। पुलिस द्वारा पकडे हुए अभियुक्तों के विरुद्ध अ.सं. 857/19 अन्तर्गत धारा 34/35/419/420/467/468/471 IPC व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पकडे गए अभियुक्तों में अर्जुन सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी हाउस नम्बर 03, रेलवे बस्ती बीसी डब्लू कम्पनी के पास पिन्जौर पंचकुला हरियाणा, कंवल सिंह उर्फ कमलजीत पुत्र जसपाल निवासी बीसी डब्लू कम्पनी के पास सूरजपुर पिन्जौर पंचकुला हरियाणा,तथा वाहन स्वामी रणजोध सिंह पुत्र कुलदीप सिंह उर्फ सुरजीत सिंह निवासी पोफापुर, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब वांछित है कंटेनर से बरामद अंग्रेजी शराब में  CRAZY ROMEO WHISKY की 149 पेटी (फुल) प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल, CRAZY ROMEO WHISKY की 1159 पेटी (क्वार्टर) प्रत्येक में 48-48 बोतल, बरामद वाहन संख्या  HR 55 P 7929, फर्जी दस्तावेज बरमाद किये गए है पुलिस द्वारा पकड़ी गयी 1308 पेटी शराब का कुल अनुमानित कीमत रु. 66 लाख बताया गया है,जानकर सूत्रों ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर पहली बार पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में पुलिस को कामयाबी मिली है,जिससे अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
          1-पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति
          2-प्रेसवार्ता करते ए एस पी व सीओ सिटी
          3-बरामद शराब का जखीरा