बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्रधानाचार्य व शिक्षक की मौत

◆ ग्राम शिवपुरी व कोराई में गूंजे करुण क्रंदन के स्वर


◆ ग्रामीणों व शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ी



औरैया। थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत  रिश्तेदारी से लौट रहे वित्त विहीन  आर.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य की बाइक में अज्ञात बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी जिससे प्रधानाचार्य अमित कुमार पुत्र राजा सिंह उम्र करीब 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए व उनके  साथी पूरन लाल पुत्र लालाराम उम्र 40 वर्ष शिक्षक व क्षेत्र पंचायत सदस्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।।
थाना बेला के ग्राम नौसारा के आगे बेला रोड पर हरदू नाला के निकट भीषण दुर्घटना हुई, प्रधानाचार्य अमित तिर्वा से  साथी पूरन लाल पुत्र लाला राम निवासी कोराई की ससुराल से वापस लौट रहे थे,दुर्घटना की जानकारी पाते ही ब्लाक प्रमुख बिधूना कौशलेन्द्र राजपूत  प्रतिनिधि रोहिताश राजपूत, सरमेंद्र राजपूत साथी ग्रामीणों के साथ मौके पर पंहुचे और गंभीर रूप से घायल अमित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार भिजवाया,जंहा से चिकित्सकों ने रीजेंसी कानपुर भिजवाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,युवा प्रधानाचार्य अमित उनके शिक्षक व क्षेत्र पंचायत सदस्य साथी की मौत की खबर पाकर ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र,प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र राजपूत,समाजसेवी इन्द्रबहादुर यादव,अजय राजपूत(ग्राम प्रधान पिपरौली शिव),प्रभू दयाल, दीनदयाल, सुमित चतुर्वेदी, विनोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, अखिलेश चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह आदि शिक्षक व समाजसेवियों,ग्रामीणों ने दिवंगत प्रधानाचार्य व शिक्षक के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की,मृतक अमित शिक्षक राजा सिंह का बड़ा बेटा था वह विद्यालय संचालन में पिता का खुलकर हाथ बंटाता था,बड़े भाई की मौत की खबर पाकर छोटा भाई अनुज 17,मां बिटोली गश खाकर गिर पड़े,सूचना पाकर बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक के.एन.यादव के साथ मयफोर्स गांव पंहुचे और पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।