बेला(अमर स्तम्भ)। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के आदेश के अनुसार दिनाँक 2/11/2019 को बेला चौराहे पर उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने चैकिंग लगाकर वाहनों के आठ ई-चालान किए जिसमें उन्होंने दो पहिया वाहन बालों को हेल्मिट लगाने का सुझाव भी दिया और चौ पहिया बाहनों को सीट बेल्ट लगाने को कहा कि जब भी घर से निकले हेल्मिट व सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। वही लोंगो को यातायात नियमों का पालन करने का आदेश भी दिया।
बेला चौराहे पर उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने ई-चालान की शुरुआत की