उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने सेंट्रल बैंक के सामने लगा अतिक्रमण हटवा तमाशबीनों को फटकार कर खदेड़ा
औरैया। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में बेला थाना पुलिस ने कस्बे की सेंट्रल बैंक में सघन चेकिंग की । थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि जनपद की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री मुकेश प्रताप सिंह के संयुक्त निर्देश पर बेला थाने के उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा में सुरक्षा की दृष्टि से सघन चेकिंग की,इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने हमराही आरक्षी अभिषेक, अंकित,जितेंद्र आदि के बैंक के द्वार पर बेतरतीब जमा दो पहिया व चार पहिया वाहन हटवाए व बैंक के आसपास जमा तमाशबीनों की भीड़ को कड़ी फटकार लगाकर खदेड़ा,इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने बैंक कर्मियों से वार्ता कर बैंको में सीसीटीवी कैमरे,अलार्म, सुरक्षा गार्ड आदि के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
फ़ोटो-बैंक चेकिंग करते उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह