बेला थाना पुलिस ने चलाया दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान

औरैया(अमर स्तम्भ)। पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देश पर बेला थाना पुलिस ने  दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग कर करीब दर्जन भर चालान काटे। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देश पर थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव की मौजूदगी में उपनिरीक्षक के.एन.यादव ने हमराही आरक्षियों के साथ बेला कस्बा पर सघन चेकिंग कर करीब एक दर्जन दो पहिया वाहनों का चालान किये, इस मौके पर उपनिरीक्षक के.एन. यादव ने बाइक में हेलमेट लटका कर जा रहे बाइक चालक को कड़ी फटकार लगाकर उसके सिर पर हेलमेट पहनाया व उसके फायदे बताये।
फ़ोटो: बाइक चालक को हेलमेट पहनाते उपनिरीक्षक