बेला थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

औरैया(अमर स्तम्भ)। बेला थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की पूर्व सूचना थाना बेला अध्यक्ष बृजेश कुमार भार्गव ने नगर के संभ्रांत लोगों को दे दी थी। नगर के हिंदू और मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों को थाना परिसर में  थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रधानाचार्य, लेखपाल,चौकीदार लोंगो को बुलाया गया था।क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार, पवनेश यादव ,कु०दीपिका उपस्थित रही। क्षेत्राधिकारी ने  बताया कि अयोध्या मामले को लेकर जो भी फैसला आता है वो हम सभी को मान्य होगा लेकिन कोई व्यक्ति किसी प्रकार से आतसबाजी बगैरा न चलाए जिससे किसी भी प्रकार से अन्य जाति विशेष की कोई टिप्पड़ी न की जाए अगर इस प्रकार से कोई करता है तो उस व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली खबरों की सत्यता की जानकारी करने के बाद ही दूसरे ग्रुपों में भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि खबरों की सत्यता जाने बिना किसी घटना पर विस्वाश न करें। कभी भी किसी घटना की जानकारी न होने पर अफवाह न फैलाये तुरंत पुलिस विभाग को सूचित करें। सभी विभागों के कर्मचारियों को क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह व् ब्रजेश कुमार भार्गव ने अपना अपना नंबर दिया। जिससे किसी को कही भी कोई विवाद होने की संभावना हो तो तुरन्त सूचना दे।