बेला तिर्वा बॉर्डर पर चैकिंग अभियान

बेला(अमर स्तम्भ)। दिनांक 18/11/2019 दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के आदेश के अनुसार बेला क्षेत्र में तिर्वा बॉर्डर पर उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह व सुखराम सिंह ने दो पहिया बाहन चालकों के हेल्मिट व चार पहिया वाहनों की सीट बेल्ट चेक की जिसमें से 5 बाहनों के चालान किया, साथ में ऑटो व टेम्पू बालों को ओवरलोड सवारी ना बिठाने की हिदायत भी दी। वही दूसरी तरफ लोंगो को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए बोला, जिससे किसी भी अनहोनी होने से बच सके। मौके पर मौजूद इरफ़ान, अभिषेक यादव, अंकित राजपूत आदि रहे