बेतवा नर्सरी स्कूल में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

झाँसी(अमर स्तम्भ)। महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी द्वारा संचालित बेतबा नर्सरी स्कूल में आज सोमवार को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा  गाँधी जी, सरदार भगत सिंह, मोदी जी, रानी लक्ष्मी बाई, काली माँ, राधा, श्री राम चन्द्र जी, मदर नेचर, हैल्दी फूड एण्ड ड्रिंक्स, वेजीटेबिल प्लेट, स्मार्ट फोन, लैप टाप, अर्थ, वाटर ड्रॉप, फ्रिज आदि बनकर अपनी अभिनय कला के प्रर्दशन के साथ-साथ पेड बचाओ, जल बचाओ व एकता आदि का सन्देश दिया। बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता के अन्त में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चारू माथुर द्वारा विजेता छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चारू माथुर, उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता मौर्य, सचिव श्रीमती विजेता श्रीवास्तव, सह-सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, स्कूल इंचार्ज श्रीमती निधि सिंह एवं श्रीमती आकंक्षा गर्ग, श्रीमती गौरी यादव, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता दत्ता द्वारा किया गया।