भाजपा के बिधूना ब्लाक प्रमुख का पड़ोसी से भीषण संघर्ष

■ दोनों पक्षों में जमकर चले धारदार हथियार व ईंट-पत्थर,आधा दर्जन गंभीर


■ दोनों पक्षों ने गंभीर धाराओं में लिखाई परस्पर रिपोर्ट


औरैया(अमर स्तम्भ)। जनपद के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौसारा में भाजपा नेता व बिधूना ब्लाक प्रमुख का आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी से भीषण संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने नाबालिग़ बालिका के अपहरण व महिला के साथ छेड़छाड़ सहित गंभीर धाराओं में दोनों पक्षों की  रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम नौसारा निवासी प्रथम पक्ष के रामगोपाल शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा ने थाने में दर्ज कराई रपट में बताया कि वे बीती रात करीब आठ बजे परिजनों के साथ घर में सोए थे तभी बात करने के लिए कौशलेन्द्र राजपूत पुत्र अरविन्द्र राजपूत(ब्लाक प्रमुख बिधूना) ने भाई रोहिताश राजपूत,धर्मेंद्र राजपूत,राजकमल ने दरवाजा खुलवाकर गाली गलौज शुरू कर दी,जिसका विरोध करने पर इन लोगों ने धारदार हथियारों,ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया जिससे वह व उनकी पत्नी रेखा,बेटा प्रशांत,बेटियां घायल हो गईं,इसके बाद इन लोगों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 35000/नकद व जेवरात लूट लिए व धमकी देते भाग गए, जब कि बिधूना से भाजपा ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र राजपूत के भाई व प्रतिनिधि रोहिताश राजपूत ने दर्ज कराई  रिपोर्ट में कहा है कि वह विगत रात करीब आठ बजे घर पर बैठे थे तभी गांव के रामगोपाल पुत्र रामनारायण, प्रशांत पुत्र रामगोपाल,दीपक पुत्र रामबाबू,कमल पुत्र रामनारायण,पंकज पुत्र सूबेदार उर्फ जिलेदार यादव निवासी नीमहार आकर गली गलौज करने लगे,इस पर मना करने पर इन लोगों ने भाई धर्मेंद्र, राजकमल, पिता अरविंद्र,पत्नी प्रतिभा घायल हो गए,इसके बाद शोर मचाने पर हमलावर तमंचे लहराते हुए भाग गए,पुलिस ने दोनों पक्षों की रपट दर्ज कर ली है,पुलिस ने रामगोपाल के पक्ष के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भर्ती कराया गया है जब कि ब्लाक प्रमुख के पक्ष के घायलों को कानपुर ले जाया गया है,इस मामले में एक पक्ष ने नाबालिग के अपहरण व दूसरे पक्ष ने महिला के साथ छेड़खानी की भी बात लिखाई है,इस प्रोफाइल मामले की हर जुबान पर चर्चा है,भाजपा के नेताओं ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है।