भूख के कारण नही होनी चाहिए किसी गौवंश की मृत्यु

औरैया(अमर स्तम्भ)। दिनाँक 21/11/2019 को ककोर मुख्यालय में  पशुधन मिशन समिति की बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा ने ईओ, बीडीओ व अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश। कि गौशालाओं में किसी भी गोवंश की भूख से मृत्यु नहीं होनी चाहिए, अगर किसी भी गौवंश की मृत्यु भूख के कारण हुए तो सम्वन्धित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।  अन्यथा संबंधित के खिलाफ की  कठोर कार्रवाही की जाएगी। गौशालाओं की संरक्षक करने बाले रजिस्टरों को व्यवस्तिथ रखे जाएं।