बिठूर बिधायक दर्जनों गाँव जाकर किया भृमण जनता को किया जागरूक

आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन


 बिठूर विधानसभा के तेजतर्रार युवा विधायक अभिजीत सिंह सांगा इस समय 'आपका सेवक आपके द्वार'कानपुर(अमर स्तम्भ)। कार्यक्रम के तहत विधानसभा बिठूर के गांव-गांव जाकर समस्त गांव की छोटी से छोटी समस्याओं पर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और प्रत्येक गांव में कार्यक्रम का आयोजन कर वहां की समस्याओं के बारे में जानने के प्रयास के साथ-साथ उन समस्याओं के निराकरण का भरोसा जनता को दिला रहे हैं अपनी इसी छवि के कारण वे जिले के सबसे कम उम्र के विधायक बने हैं और दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। इसी क्रम में आज रविवार को विधायक अभिजीत सिंह सांगा मंधना के पास स्थित गांव रामनगर पहुंचे और वहां पर चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याओं से मुखातिब हुए और ग्राम पंचायत की कई छोटी -बड़ी समस्याओं को समझने एवं उनके निपटारे का विश्वास दिलाया साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया और जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं गांव के लोगों के द्वारा युवा विधायक का जोर शोर से स्वागत किया गया और विधायक जी ने भी बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया एवं युवा साथियों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता हिमांशू शुक्ला, दिलीप कुमार उर्फ मल्हू निषाद प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य कल्याणपुर, विजय वर्मा, सलहुआ त्रिपाठी, दीपक दीक्षित, पुष्कर शुक्ला, कन्हैया, अमित तिवारी, मोनू तिवारी, आलोक तिवारी, अंजू बाबा आदि युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।