ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर के घर 10360 कट्टा धान जप्त

कांग्रेस सी नेता के घर से 10360 कट्टा धान जप्त


गरियाबंद(अमर स्तम्भ)। सीमा से लगे गाँव में पहूँच रहे ओड़िसा के धान को जप्त करने पहूँचे कलेक्टर एसपी ने देर बुधवार शाम तक डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा कीमती धान जप्त किया।ढोर्रा,भरुवामूड़ा,चिचिया, बरबहली व तेतलखूटी में डेढ़ करोड़ कीमती 15380 बोरा धान जप्त कर कलेक्टर बोले,ओड़िसा का धान किसी भी हाल में खपने नही दिया जाएगा। आज कलेक्टर श्याम धावडे व एसपी एम आर अहिरे ने सीमावर्ती इलाके से लगे गाव में दबिश देकर ओड़िसा से लाये धान को जप्त किया।”अपना छत्तीसगढ़ वेबन्यूज़” ने बताया था कि सीमावर्ती इलाके से लगे गाँव मे पेटर्न बदल कर भारी मात्रा में धान का भंडारण कर चुके है, कलेक्टर एसपी के सयूक्त छापामार कार्यवाही के दरम्यान भरूवामूड़ा निवासी बलिराम से 760 बोरा,ढोर्रा निवासी पुनीत राम सिन्हा के घर से 1000 बोरा,रूस्तम सिन्हा से 1900,बरबहाली के गुलाल सिन्हा के घर से 360 बोरा, चिचिया के खुरदु सिन्हा के यंहा 500 पेकेट तेतलखूटी में तपेश्वर ठाकुर के घर 10360 पेकेट धान जप्त किया गया है,तपेश्वर ने कार्यवाही के दरम्यान धान बोनी किये गए रकबो के दस्तावेज भी पेश किया ,जिसके बाद जपत सुधा धान को जांच में लिया गया। तपेश्वर के घर धान ढेरी के रूप में मिला जिसे प्रशासन ने 10 हजार बोरा का दावा किया तो पंचनामा में किसान इस ढेर को 3हजार से 3500 बोरे होने का दावा किया है।एसडीएम भूपेंद्र साहू ने कार्यवाही का विबरण देते हुए बताया कूल सत्यापन के लिए पटवारी को निर्देशित किया गया है।कलेक्टर धावडे ने कहा कि सरकार की मंशा है कि वास्तविक किसानों को योजना में शामिल करें,बोगस तरीके से धान खपाने वाले किसी भी ब्यक्ति को नही छोड़ा जाएगा, कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।एसपी एम आर अहिरे ने भी कहा कि सीमा पर प्रसाशनिक कार्यवाही को रेकी करने वालो पर कार्यवाही होगी।


बेड रूम व किचन में भी ढेर था धान


ढोर्रा में जब रूस्तम के ठिकानों पर छापे मारी किया गया तो तीन घरों के भीतर धान के बोरो के ढेर थे।घर के भीतर केवल चलने लायक जगह थे,ऐसा ही नजारा बरबहली के मकान पर भी देखने को मिला,अफसर जब घरों में घुसे तो चलने के लिए भीतर कतार बद्ध होना पड़ा।


तेतलखूटी सीमा पर जल्द लगेगा नाका


कार्यवाही के साथ साथ दोनो आला अफसरों ने खूटगाव तेतलखूटी ओड़िसा सीमा का मूयाना भी किया,जांच नाका में कर्मियों के ठहरने के पर्याप्त इंतजामात व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने मातहतो को निर्देश किया गया।तेतलखूंटी में लंबित नाके के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी देते करने की बात कलेक्टर ने कही।