पैगंबर-ए-इस्लाम की यौम ए पैदाइश पर चौबेपुर में धूमधाम से निकाला जुलूस ए मोहम्मदी
चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। बस्ती से होते हुए जी टी रोड पर आया जुलूस-ए-मोहम्मदी जिसमे शामिल हुये चौबेपुर प्रधान पुत्र कल्लू यादव , युवा बीडी सी सुल्तान अहमद अटल सेना के जिला अध्यक्ष पंडित सन्तोष मिश्रा , राजू त्रिपाठी, युवा बीडी सी सुल्तान व युवा बीडी सी अखिलेश तिवारी गोपाल दीक्षित ,अहमद मुन्ना अजहर पूर्व प्रधान, चांद भाई फहीम कुरैशी बाबू भाई, समशाद सिद्दकी, अजमेरी भाई मोहम्मद अहमद रॉयल भाई, लाल बाबू कुरैशी, आदि लोग जुलूस में शामिल हुये, जुलूस में हज़ारों की संख्या में शामिल आशिके रसूल, जुलूस-ए-मोहम्मदी में गंगा जमुना तहजीब की दिखी झलक, चौबेपुर पुलिस कस्बा में सक्रिय दिखी और चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी से तैनात दिखी, जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों के साथ हिन्दू भाइयों ने भी की शिरकत।