चौबेपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मर्डर का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में हुए हत्याकाण्ड का पुलिस की सक्रियता के कारण चार दिन के अंदर ही घटनाक्रम का खुलासा हुआ और साथ ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी किया। बताते चलें कि बीते 7 नवंबर को देर रात चौबेपुर क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में हरीबाबू पुत्र राजाराम की लाठी डंडों से पीट पीट कर मरणासन्न अवस्था में कर दिया था जहां से अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटनाक्रम का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष चौबेपुर राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि घटना के पीछे मृतक हरी बाबू एवं आरोपी प्रताप  और उसके भाइयों के बीच खडंजे पर जानवर बांधने को लेकर विवाद हुआ था जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने पूरी साजिश रची और घटना को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी प्रताप के साथ अन्य उसके तीन आरोपी भाइयों महेश, दिनेश एवं अमर सिंह भी घटनाक्रम में शामिल रहे। थानाध्यक्ष मौर्य ने बताया घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे किंतु आज दिनांक 11 नवंबर को प्रताप के गांव में होने की सूचना पाकर पुलिस की टीम ने छापेमारी की जिसमें आरोपी प्रताप को धर दबोचा गया जिसके बाद प्रताप से पूछताछ में सारे घटनाक्रम का खुलासा हुआ और साथ ही रक्तरंजित अवस्था में लकड़ी का एक डंडा भी पुलिस ने बरामद किया जिससे मृतक के सिर पर वार किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या, सब इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह, राकेश कुमार, शिव प्रताप सिंह,  कांस्टेबल अभिषेक कुमार, सुल्तान सिंह, मोहित कुमार एवं चालक रामपाल सिंह मौजूद रहे।