चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। जन्म दिन के शुभ अवसर पर चौबेपुर क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर दिखी युवाओ ने केक कटवाकर व फूल मालाओं से मनाया जन्मदिन युवा साथियो ने दीर्घ आयु की कामना की, 16नवम्बर को सुबह से उत्साहित युवाओ ने जमकर शुभकामनाओ सहित बधाईया देना शुरू किया,वही युवाओ ने चौबेपुर क्षेत्र के बेला रोड पर हिमांशु ट्रेडर्स में जन्म दिन के शुभ अवसर पर पहुँच कर अनिल ठाकुर युवा समाज सेवी व पत्रकार पहुँचे अपनी टीम को लेकर और जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाओ सहित बधाईया दी, जन्म दिन के शुभ अवसर पर शामिल हुये सैकड़ो युवा साथी जिनमे मुख्यरूप से युवा नेता योगेश सिंह, सचिन ठाकुर, कपिल शर्मा , सनी शर्मा आशु यादव, मोहन कटियार, दुर्गेश राजपूत, जितेंद्र कठेरिया, सूरज कटियार आकाश गुप्ता ,हाशिम अहमद, रितिक, जितेन्द्र राजपूत, दारा कुशवाहा, युवा नेता आशीष कठेरिया, शिवम कटियार, आलोक, आशीष त्रिपाठी, युवा नेता भाजपा संजू बाबा,आदि युवा कमेटी के साथी जन्म दिन मे पहुँचे।