दरगाह ज़िन्दा शाह मदार से  जारी हुआ 603 वाँ उर्स का पोस्टर

मकनपुर(अमर स्तम्भ)। हज़रत बदी उद्दीन अहमद कुतबुल मदार जिन्दा शाह मदार रज़ी अल्लाहू अन्ह के 603वाँ  उर्से पाक का पोस्टर जारी करते हुए दरगाह की मोहतमीम कमेटी वा मशाऐख़ मदारिया ने बताया की इस साल हज़रत ज़िनदा शाह मदार रज़ी अल्लाहू अन्ह का 603वाँ उर्से पाक 11,12,13 जनवरी को शानो शौकत से मनाया जाएगा, जिसकी तरह ज़ोरो पर और वर्ष इस वर्ष भी ऊर्से मदरउल्‍अलमीन को ध्यान मे रखते हुए सभी ज़रूरी कार्य किए जा रहे है, इस मौके पर कमेटी मेम्बरान के साथ दरगाह जिन्दा शाह मदार के ज़िम्मेदार उल्मा मौजूद रहे जैसे सय्यद अख़्यार मिया, सय्यद महज़र अली मदारी, सय्यदी मिया,  सय्यद अमीनुल हक़ मदारी. सय्यद मिस्बाह उल मुराद जाफरी, सय्यद शोहरत अदीब मदारी, सय्यद मुनव्वर अली मदारी, सय्यद सय्यद शानदार हुसैन, सय्यद अरगून मिया, सय्यद फैज़ुल अनवार जाफरी, सय्यद अरफात अली मदारी, सय्यद फैज़ी जाफरी,  सय्यद फैज़ान अहमद, सय्यद सरदार अहमद, सय्यद शाहनवाज़ आलम क़ाजी ठेकेदार  आदि लोग मौजूद रहे।