जहाँगीर चांपा(अमर स्तम्भ)। गौ ग्राम स्वावलबन अभियान जिला जांजगीर चाम्पा एवं जिला सक्ती की संयुक्त बैठक 29 अक्टूबर दोपहर 02 बजे सरस्वती शिशु मंदिर नैला में आहुत की गई जिसमें आगामी 4 नवंबर को होने वाली विशाल रैली व जनसभा के संबंध में चर्चा कर कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार किया गया, गोपाष्टमी के दिन 04 नवम्बर को दोपहर 02 बजे रेलवे स्टेशन जांजगीर नैला से शुभारम्भ होगा! गौ माता का पूजन पश्चात पद यात्रा संचलन करते हुये 20 से 25 हजार की संख्या मे आम जन मानस का कचहरी चौक मे जन सभा होगा, प्रांत एवं जिला के साधु संतो का उद्बोधन पश्चात गौ माता का महाआरती होंगी, उपस्थित जन मानस द्वारा जिले के कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री माननीय प्रधानमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम से ज्ञापन सौपा जायेगा, आज के बैठक में मुख्य रूप दिलहरण कश्यप,कवि वर्मा,मेघा राम साहू, नरेन्द्र कौशिक, गोपी ठाकुर, मोहन मांझी, हेत राम देवांगन, होरी लाल जायसवाल उपस्थित रहे।
गौ स्वावलबन अभियान जिला जाँजगीर चापा और जिला सक्ति की संयुक्त बैठक 29 अक्टूबर को नैला मे हुआ संपन्न