सचेंडी(अमर स्तम्भ)। आज बिठूर विधायक मा अभिजीत सिंह सांगा सरकार की योजनाओं को लेकर सचेंडी मंडल के एक दर्जन गांव का भ्रमण किया विधायक के आने से लोगो के चेहरे खिल उठे विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने गांव गांव जाकर लोगो की समस्याए सुनी कुछ समस्याओ का तुरंत निस्तारण किया और जो भी समस्याए बची है उनको जल्द ही हल करने का अस्वाशन दिया विधायक जी ने जिन गांव का भ्रमण किया बिनौर, ईश्वरीगंज, हीरासिंह का पूर्वा, पाडेपुरवा, लालशाह का पूर्वा भगवन्तपुर, आदि गांव में घूमे विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ विक्रांत तोमर, अरविंद दुबे,पवन चंदेल, शिवा तोमर,शिवम सिंह,प्रकाश तोमर, प्रीतम सिंह,अनूप सिंह,वीर सिंह,दलजीत सिंह,हरिओम सिंह,घसीटेलाल कोरी, शक्ति तोमर,शिवम दुबे ,सुमित शुक्ला, निखिल अवस्थी आदि मौजूद रहे।
जनप्रिय विधायक सांगा ने सरकार की योजनाओं को लेकर सचेंडी मंडल के एक दर्जन गांव का भ्रमण किया