जनता के लोक प्रिय पूर्व प्रत्याशी राम लखन गौतम ने धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन मनाया

कानपुर(अमर स्तम्भ)। आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी का जन्मदिन बिल्हौर पार्टी कार्यायल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दिखी, श्री मुलायम सिंह जी को कहा जाता मुलायम सिंह धरतीपुत्र समाजवादी पार्टी रचयिता श्री आदरणीय मुलायम सिंह जी का. 81 वा जन्मदिन बिल्हौर के जनता के लोक प्रिय पूर्व प्रतयाशी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बिल्हौर पार्टी कार्याल में  बड़ी धूमधाम से नारों के साथ मुलायम सिंह जी की लंबी आयु की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मनाया जन्मदिन मनाने वाले, जुझारू तेजतर्रार कार्यकर्ता अजीत गौतम व सैकड़ो समाज वादी कार्यकर्ताओ ने जन्म दिन मनाया, बिल्हौर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी" "रामलखन गौतम" ने बिल्हौर में लक्षमण सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के साथ केक खिलाकर धूम धाम और हर्षोल्लास से जन्मदिन मनाया और श्री गौतम जी ने बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण किये और वच्चों को स्कूल के अध्यापको को  केक और मिठाई बांटी साथ में मुख्य रूप से प्रधानाध्यपक संतोष यादव जी, लक्षमण सिंग यादव जी, बब्लू मिश्रा जी, अजीत यादव (जिलाध्यक्ष नौजवंसभा) अविनाश मिश्रा, रजत, प्रदीप ठाकुर, रवि यादव, सोनू गौतम, मुकेश, भोला, प्रदीप यादव, शुशील यादव, गोपाल,बि्लाल, विमल, रोहित, गुलशन,जीशान अंशारी, कुलदीप यादव, अभिसेक, मनीष, सरमन निषाद, अफाक, साज़िद, राधारमन, विनय, निखिल, आशीष जोशी, अनुज यादव,और सैकणो समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे, समाजवादी के यह अन्य कार्यकर्ता गणों के साथ सैकड़ों की तादात में मोहल्ले निवासी की मौजूदगी में बड़ी तादात में आदरणीय मुलायम सिंह जी जनता के लोक प्रिय पूर्व प्रतासी राम लखन गौतम ने मुलायम सिंह यादव की फ़ोटो रखकर व केक कटवा कर जन्मदिन मनाया, कार्यकर्ताओं ने खुशियां जाहिर की और नारे लगाए मुलायम सिंह जिंदाबाद के अखिलेश यादव के जिंदाबाद के आज पूरे बिल्हौर क्षेत्र में समाजवादी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखी, श्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जिनको धरतीपुत्र कहा जाता है समाजवादी पार्टी रचयिता भी हैं मुलायम सिंह जी का जन्म आज ही के दिन साल 1939 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव का जन्म हुआ था पूरे प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से श्री मुलायम सिंह जी का जन्मदिन मनाया गया।