कानपुर प्रेस क्लब ने किया वरिष्ठ पत्रकार शिवा अवस्थी का सम्मान

नौबस्ता में रहने वाले शिवा अवस्थी को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार


मूलरुप से घाटमपुर निवासी शिवा दैनिक जागरण चित्रकूट के हैं प्रभारी


कानपुर(अमर स्तम्भ)। पत्रकारिता सम्राट गणेश शंकर विद्यार्थी और देश में हिंदी का पहला अखवार निकालने वाले लाला जुगुल किशोर की कर्मभूमि कानपुर के एक लाल ने एक बार फिर अपनी लेखनी से जता दिया कि क्यों कानपुर को साहित्यिक नगरी के रूप में जाना जाता है। एक कवि व खाटी पत्रकार ने अपनी लेखनी से यह दिखाया कि अगर पत्रकार चाहे तो अपनी लेखनी से कहीं की भी तस्वीर बदलवा सकता है वह अधिकारियों तथा जिम्मेदारों को जनता के हित के काम करने के लिये मजबूर कर सक सकता है। यह सब कर दिखाया कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में रहने वाले दैनिक जागरण के वरिष्ट पत्रकार शिव स्वरूप अवस्थी ने जिन्हें हम पत्रकारिता तथा कविता के क्षेत्र में शिवा अवस्थी के नाम से जानते हैं। उनकी इस उपल्बिध पर कानपुर प्रेस क्लब ने  सोमवार को उनका सम्मान किया। शिवा अवस्थी को भारतीय प्रेस परिषद (प्रेस काउंसिल आफ इंडिया) ने राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार-2019 (नेशनल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म) श्री अवस्थी को 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने दिल्ली में दिया। शिवा अवस्थी दैनिक जागरण के अलावा कानपुर से प्रकाशित प्रमुख सांध्य दैनिक खोजी नारद, दैनिक नगर छाया, दैनिक जनसंदेश जैसे अखबारों में कार्यरत रहे। शुरूआती दिनों से ही सकारात्मक पत्रकारिता पर भरोसा करने वाले श्री अवस्थी ने चित्रकूट में जाकर वहां की बदहाली को दूर कराने का बीणा उठाया और 15 जुलाई से 22 अगस्त तक चित्रकूट के पाठा क्षेत्र की बदहाली दूर करने के लिये एक समाचारीय अभियान चलाया। सम्मान समारोह में श्री अवस्थी को सम्मानपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस वाजपेयी, अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडे, इरफान, सुनील साहू, पत्रकार दिलीप मिश्रा, उप संपादक देवेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अवस्थी सहित कई पत्रकार और लेखक मौजूद थे।