सचेंडी(अमर स्तम्भ)। थाना क्षेत्र के किसान नगर बिधनू रोड के बिनौर गांव के पास हुवा बड़ा हादसा निमंत्रण से वापस लौट रहे एयरफोर्स जवान की अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर मौके पर हुई मौत कैनाल विभाग ने अत्यधिक नहर खुदाई की माटी पूरी रोड में जमा कर रखी है जिसके चलते हुई एयरफोर्स जवान की मौत बारात से वापसी कर रहे राघवेंद्र अपनी निजी बाइक से चकरपुर से बारात करके वापसी का रहा था तभी जब वो बिनौर के पास उसने किसी अज्ञात वाहन से बचने के चक्कर मे हुवा जोरदार एक्सीडेंट मेन रोड में जगह कम होने के कारण हुवा एक्सीडेंट मौके पर ही हुई एयरफोर्स जवान की मौत जैसे ही राघवेंद्र के परिजनों को मौत की सूचना मिली पूरे परिवार का है रो रोकर है बुरा हाल जब राघवेंद्र सिंह के म्रत्यु की सूचना ग्रामवासी व क्षेत्रवाशी को मिली तो पूरा क्षेत्र में शोक में डूबा हजारो की संख्या में लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुचे और क्षेत्रवासियों ने कैनाल विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया अगर जल्द यह माटी नही हटाई जाती तो हंगामा होगा म्रतक राघवेंद्र ही परिवार का पालन पोषण करता था म्रतक राघवेंद्र के पिता का नाम जितेंद सिंह परिहार व एक भाई है जिसका नाम रोहित है एयरफोर्स की तरफ से एयरफोर्स पुलिस व बिनौर चौकी इंचार्ज मौजूद रहे सचेंडी पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
कैनाल विभाग की लापरवाही से गई एयरफोर्स जवान की जान