■ झूठी शिकायतें कर बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का कुचक्र रच रहे हैं आसामाजिक तत्व-नीलम राजपूत:प्रधानाचार्या
औरैया। जनपद के सीमावर्ती कस्बा याकूबपुर स्थित कन्या इ. का. को परीक्षा केंद्र बनाया गया, यह क्षेत्र का एक मात्र कन्या इंटर कालेज है,यहां विगत कई वर्षों से बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है,यहां नकल न कराये जाने से नाराज आसामाजिक तत्वों ने विगत वर्ष झूठी शिकायत कर केंद्र निरस्त करा दिया था,जिससे छात्राएं को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा था, बाद में शिक़ायत के झूठ साबित होने पर कन्या इंटर कालेज को इस वर्ष भी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया है,इससे जहां अभिभावकों में खुशी है वहीं नाखुश आसामाजिक तत्व छदमी नामों से झूठी शिकायत कर केंद्र निरस्त कराकर सरकार की "पढें बेटियां बढ़ें बेटियां" मंशा पर पानी फेरना चाहते हैं, इसी उद्देश्य से वे अधिकारियों को गुमराह कर व झूठी शिकायतें कर रहे हैं,इस संबंध में कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या व जिला पंचायत सदस्य नीलम राजपूत ने बताया कि कभी उनका केंद्र डिबार नहीं हुआ,नकल नहीं पकड़ी गई,इस संबंध में कभी कोई मुकदमा भी पंजीकृत नहीं हुआ,फिर भी मात्र द्वेष की भावना से आसामाजिक तत्व छदमी तरीके से झूठी शिकायतें कर परीक्षा केंद्र निरस्त करने का कुचक्र रच रहे हैं,जिसके सारे सबूत विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं,प्रधानाचार्या नीलम राजपूत ने कहा कि यदि आसामाजिक तत्वों ने झूठी व छदमी शिकायतों के आधार पर परीक्षा केंद्र निरस्त कराने का कुचक्र किया तो न्यायालय की शरण लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा व उच्चाधिकारियों से शिकायतें की जाएंगी।
फ़ोटो:वार्ता करतीं प्रधानाचार्या