कोचिंग जा रही छात्रा पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, पुलिस ने उपचार हेतु भर्ती कराया

डीएम औरैया के स्टेनो की बेटी है पीड़ित छात्रा


औरैया(अमर स्तम्भ)। कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा पर  सत्ती तालाब के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने  तेजाब फेंक दिया है जिससे छात्रा झुलस गई, इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी औरैया क्षेत्राधिकारी सदर, पुलिस अधीक्षक औरैया ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छात्रा को जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों द्वारा बताया गया की तेजाब नहीं बल्कि कोई हल्का केमिकल पदार्थ छात्रा पर फेंका गया था, जिससे छात्रा त्वचा में जलन की शिकायत बता रही है इसलिए त्वचा के डॉक्टर को दिखाने के लिए कानपुर भेजा गया है। छात्रा द्वारा बताया गया कि कोई परिचित व्यक्ति नहीं था बल्कि किसी अधेड़ उम्र के आदमी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है,पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है,मौके से पुलिस ने अभियुक्त की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है, अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है,इस घटना को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने प्रशासन व पुलिस को सतर्क कर दिया है।