कानपुर(अमर स्तम्भ)। आज बिठूर विधायक युवा हृदय सम्राट माननीय अभिजीत सिंह साँगा ने डेंगू जैसी घातक समस्याओं को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय जय प्रकाश सिंह जी से मिलकर कानपुर में फैली डेंगू की महामारी से अवगत कराया और आग्रह किया की डेंगू के मरीजों का सही और मुफ्तमें इलाज हो सके, साँगा ने कहा कि मैं पूरे कानपुर की जनता को स्वस्थ देखना चाहता हूँ, और डेंगू एक घातक बीमारी के चलते कानपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में डेंगू का प्रकोप जारी है। जिससे जनता को इस घातक डेंगू से निजात मिल सके और क्षेत्रीय जनता स्वस्थ और सकुशल जीवन यापन कर सके।
लोकप्रिय बिधायक साँगा ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह से की मुलाकात