सचेंडी(अमर स्तम्भ)। आज बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सचेंडी क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया बिठूर विधायक के आने से लोगो मे काफी उतसाह देखने को मिला बिठूर विधायक ने जनता से सीधे संवाद किया और लोगो की समस्याए सुनी विधायक ने समस्या सुनने के बाद उन समस्याओं के निस्तारण का अस्वाशन भी दिया उसके बाद बिठूर विधायक ने लोगो को केंद्र व प्रदेश सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं है उससे अवगत कराया और उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगो का उत्साह बढ़ाया इस कार्यक्रम में मौजूद लोग, पवन चन्देल, मिंटू सिंह, राजन तिवारी, विजयकिशोर मिश्रा, मुखिया सिंह, शिवम सिंह चन्देल, अनूप सिंह,ओमप्रकाश सविता, अरविंद पासवान, आदि लोग मौजूद रहे भ्रमण किये गए गांव गणेशीपुरवा, इटारा, सीढ़ी इटारा बाजार, बाबीपुरवा, सपई आदि गांव में भ्रमण किया।
लोकप्रिय विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सचेंडी क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का किया भ्रमण