मादक पदार्थ निरोधक अभियान के तहत  भारी मात्रा में नाजायज शराब व गांजा बरामद

■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस को मिली सफलता
 
औरैया। एसपी के निर्देशन में चलाए गए मादक पदार्थ निरोधक अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने भारी मात्रा में नाजायज शराब व गांजा बरामद किया। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बिधूना थाने के उपनिरीक्षक अख्तर अली ने मय हमराही अभियुक्त कप्तान सिंह पुत्र चांद बाबू निवासी सूरजपुर को मोहल्ला आदर्श नगर के पास पचास लीटर कच्ची शराब व भट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया,उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने मय हमराही दौरान गश्त नदी पुल देवरांव   के निकट से 42 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद की,उपनिरीक्षक उदयवीर ने मय हमराही अभियुक्त मुकेश उर्फ पिंटू पुत्र भारत लाल निवासी बढिन को धान मिल किशनी रोड से दस लीटर नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया, इसी क्रम में बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने दौरान गश्त मय हमराही आरक्षी गोपाल मुखबिर की सूचना पर प्राइमरी के पास 27 क्वार्टर नाजायज देशी शराब अभियुक्त कृष्ण मुरारी पुत्र रामबालक निवासी निवादा धांधू को गिरफ्तार किया, उपनिरीक्षक कृष्ण नारायण सिंह यादव ने अभियुक्त रामऔतार पुत्र छदामी लाल निवासी फतेता पुरवा को सात लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया,इसी क्रम में याकूबपुर बेला चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार ने ग्राम फतेता पुरवा निवासी अभियुक्त रामबहादुर पुत्र श्यामलाल को आठ लीटर नाजायज़ कच्ची शराब व राहुल पुत्र रामआसरे को मय हमराही जीवन सिंह,गनेश सिंह औरों मोड़ से छह सौ  ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।फ़ोटो-बिधूना में शराब व भट्टी, बेला में गांजा के साथ गिरफ्तार अभियुक्तगण