महाविद्यालय प्रबन्धक ने माता-पिता की स्म्रति में आयोजित किया निःशुल्क नेत्र शिविर

बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्यकार्य-डॉ अजब सिंह
 
औरैया(अमर स्तम्भ)। फफूंद में स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय के प्रबंधक मुकेश भारतीय ने पिता श्री रामकुमार भारतीय   तथा माता श्री ज्ञान देवी की  स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर  आयोजित किया  जिसमें  क्षेत्र के ग्रामीणों बढ़-चढ़ कर  नेत्र रोगों का परीक्षण कराया।महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि डॉ० अजब सिंह यादव व  सुधा भारतीय ने दीप प्रज्जलित कर नेत्र शिविर का शुभारंभ किया,इस मौके पर  ऑपरेशन हेतु 120 मरीजों का चयन किया गया कुल 209 मरीजों ने परीक्षण कराया गया भर्ती मरीजों को डॉ जवाहरलाल रस्तोगी अस्पताल में बस द्वारा भेजा गया तथा देर शाम तक मरीजों का देखने का सिलसिला चलता रहा इस कार्यक्रम के संयोजक/ प्रबंधक मुकेश भारतीय ने कार्यक्रम का संयोजन किया और महाविद्यालय के ए एन एस एस के छात्रों ने कैंप लगाकर मरीजों का सहयोग किया NSS के प्रभारी अनूप कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा अजब सिंह यादव ने क्षेत्र के आए लोगों का स्वास्थ्य के विषय में सजग रहने के बारे में बताया और श्री भारतीय जी को आगे इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रेरणा कारक बताया कि समाज के लोगो का ऐसे कार्य  से  उत्थान होगा,उन्होंने युवा पीढ़ी का बुजुर्गों की सेवा का आवाहन करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा से बढ़ा कोई पूण्य नहीं है, कार्यक्रम में जाइन्ट्स ग्रुप की  सहेलियों ने चाय और बिस्कुट बांट कर लोगों की सेवा की  शिविर के दौरानअर्चना पोरवाल, पुष्प लता वर्मा, प्रीति पोरवाल का विशेष योगदान रहा है  अंत में निर्देशक  सुल्तान अहमद ने आए मरीजों का धन्यवाद ज्ञापित किया अंत में कार्यवाहक प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर मारुत चन्द, मनोज यादव, प्रदीप कुशवाहा प्रवीण सक्सेना, रतन लाल, आदि मौजूद रहे।