मकनपुर पी एच सी मे हुआ फ़ाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

मकनपुर(अमर स्तम्भ)। आज दिनाक 25 नवंबर को बिल्हौर तहसील के अन्तर गत कस्बा मकनपुर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकनपुर मेंफाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम सामूहिक दवा सेवन का शुभारंभ किया गया, जिसमे मकनपुर के प्रधान पति सय्यद मज़ाहिर हुसैन के द्वारा किया गया, जिसमे तमाम ग्राम वासियों एवं छेत्री ग्रामीण लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई, इसके बाद आशा बहू घर घर जाकर अपने क्षेत्र में सभी लोगों को 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी, जिसमें मुख्य रूप से एनम संगीता कमल ,सारिका देवी डॉ शीश मोहम्मद CHO अनुराधा , नेहरू युवा केंद्र के बिल्हौर ब्लाक के अध्यक्ष मजहर खान, पानी पीसीआई के ब्लॉक समन्वयक सुमित राठौर भी मौजूद रहे।