मथुरा से वापस लौटते समय हुआ हादसा

शिवराजपुर(अमर स्तम्भ)। थाना क्षेत्र जीटी रोड पाठकपुर गांव के समीप सपा नेता नीशू यादव के घर के सामने hexa गाड़ी खड़ी हुई थी। .मथुरा से वापस लौटते समय शिवराजपुर में सपा नेता नीशू यादव के घर के सामने विनय यादव ने गाड़ी रोक पर नीशू यादव से हम सभी मित्र मिल ही रहे थे। पीछे से आ रही hyndai i10 कार  up 78 ch 4087 गाड़ी ने पीछे से मारी जोर दार टक्कर। गाड़ी चालक नशे में था। हम सभी लोग श्री बाँके बिहारी के दर्शन करके व शादी समारोह से मथुरा से वापस लौट रहा था। तभी अचानक एक गाड़ी hyndai i10 कार ने पीछे से मारी जोर दार टक्कर मार दी  जिससे हमारे बड़े भाई नीशू यादव व हम सभी मित्र गण बाल बाल बच गए बांके बिहारी की कृपा से क्योंकि वृन्दावन से बांके बिहारी के दर्शन करके आ रहे थे ।