निर्धन बच्चों के लिए मनाया गया बाल समारोह

कानपुर नगर। मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन रजि०उ०प्र० के तत्वावधान में बाल दिवस समारोह के अन्तर्गत "बाल समारोह" का आयोजन मालवीय विद्यालय कछियाना कानपुर में हुआ। संस्था लगातार निर्धन बच्चों के लिए कार्य करतीं रहतीं हैं उसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ईशवन्दना के साथ हुआ तत्पश्चात बच्चों ने कविता गायन किया, जिसमें अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया , खाद्य सामग्री व टी शर्ट वितरित की गई। लगभग १०० बच्चे कार्यक्रम में रहें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरत मिश्र (प्रदेश महामंत्री), मयंक गुप्ता(प्रदेश उपाध्यक्ष) , कुशाग्र गुप्ता(जिलाध्यक्ष), अंकित गुप्ता, रिशू नागवंशी, आशीष गुप्ता,अनुज मिश्र , ईशान तिवारी आदि रहें।