◆ भव्य सजावट,वेदमंत्रोच्चार व बैंड-बाजे के साथ देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को कराई गई धर्म स्थलों की परिक्रमा
औरैया। जनपद के ग्राम नुनारी पुरवा सुजान स्थित नवनिर्मित शिवालय में भव्य सजावट,वेदमंत्रोच्चारों व बैंड बाजे के साथ देवी-देवताओं की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई।ग्राम नुनारी पुरवा सुजान निवासी वयोवृद्व समाजसेवी भगवान सिंह चौहान, कमलेश कुमारी चौहान द्वारा आवास के सामने स्थित भूमि पर नवनिर्मित शिवालय में प्रमुख श्रद्धालु संजू बाबा की उपस्थिति में आचार्य महेश त्रिवेदी द्वारा देवी देवताओं का भव्य श्रगार किया गया,इस मौके पर सम्पन्न कराई गई विशेष पूजा अर्चना व वेदमंत्रोच्चार के साथ गांव के समस्त धर्म स्थलों की परिक्रमा की गई,इस मौके पर महिला,पुरुष श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाये व नृत्य किया,इस मौके पर पुष्पेंद्र वर्मा,सुमित चतुर्वेदी,विनोद गुप्ता उर्फ पप्पू ,नीलम,राजेश कुमार गुप्ता,अखिलेश चतुर्वेदी,प्रमोद,सोनू, रमेश चंद्र गुप्ता,अनमोल,कन्हैया,मनीष,ऋषभ दुवे,आलोक मिश्रा,साधना, शिल्पी चौहान,मिथलेश वर्मा,मालती चतुर्वेदी, सरोज कुमारी आदि श्रद्धालु भी उपस्थित थे।