औरैया(अमर स्तम्भ)। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन 'मुस्कान' के तहत बेला पुलिस ने खोई अबोध "लक्ष्मी" खोज निकाल कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के टीम मीडिया प्रभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पांच वर्षीय लक्ष्मी पुत्री पुत्तन लाल निवासी गजना थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर अपनी बुआ बसंती पत्नी ज्ञान सिंह बाथम निवासी बेला के पास रह रही थी,विगत दिवस वह आचानक गायब हो गयी थी, इसकी सूचना मिलने पर बेला थाने के एसआई सत्यनारायण सिंह ने आरक्षी अवधेश कुमार,वंदना देवी ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम बेला बस्ती के आगे लक्षीरामपुरवा रोड से बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया,जिससे लक्ष्मी के परिजनों व रिश्तेदारों के चेहरे पर खोई मुस्कान लौट आई।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेला पुलिस ने खोज निकाली लक्ष्मी