कानपुर नगर। पी आर वासन पब्लिक स्कूल गोविंद नगर का वार्षिकोत्सव सेंसेशन 2019 का आयोजन लाजपत भवन में बड़े धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई जी मोहित अग्रवाल और विधायक महेश त्रिवेदी ने किया। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह में बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें बच्चों ने आधुनिक विचारधारा पर आधारित कार्यक्रमों ने एक अच्छा संदेश देते हुए दर्शकों को आत्म विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय प्रबंधक कर्मवीर चोपड़ा ने किया। समारोह में सीनियर छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत झांसी की रानी और गायकी ने दर्शकों को आत्म विभोर कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक बैन अभियान पर भी बच्चों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डॉ गरिमा चोपड़ा ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह का संचालन प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, अंजली शुक्ला, अमित गुप्ता और छात्रा सेजल यादव तथा भूमिका चावला ने संयुक्त रूप से की।
पी आर वासन पब्लिक स्कूल गोविंद नगर वार्षिकोत्सव 'सेंसेशन 2019' का आयोजन